गोरखपुर (जनमत):- यूपी के गोरखपुर जिले के जैतपुर कैली मार्ग के गाडर और साहिदाबाद के मध्य आमी नदी पर बने पुल का एप्रोच मार्ग लोकार्पण के महज 20 दिवस के भीतर ही उखड़ गया, जिससे निर्माण कार्य में हुए भ्रस्टाचार का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है, तकरीबन 16 करोड़ की लागत से यूपी राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने जून में ही इसका निर्माण पूरा किया था और सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 30 जून को इसका ऑनलाइन लोकार्पण भी किया था, लेकिन महज एक पखवारे में ही पुल के निकट एप्रोच मार्ग पर बनी रेलिंग वॉल और पहुंच मार्ग की पटरी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई, इस क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग का जायजा लिया हमारे जनमत न्यूज संवाददाता अभिषेक पांडेय ने ।
आपको बता दे कि तकरीबन, 106.88 मीटर लंबाई में पुल का निर्माण किया जाना था, 16 करोड में 6.50 करोड रुपए पुल के निर्माण पर खर्च हुए 9.50 करोड रुपए अतिरिक्त पहुंच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य पर खर्च किए गए, लॉकडाउन से निर्माण कार्य बाधित रहा, 22 मार्च के बाद से काम शुरू कर सेतु निगम ने 6 जून तक एप्रोच मार्ग पूरा किया, इस मार्ग के बनने से सहजनवा और खजनी की दूरी 7 किलोमीटर कम हो गई है, इस पूरे मामले पर सहजनवा से बीजेपी विधायक शीतल पांडेय ने बताया कि ऐसे भृष्ट अधिकारियों पर मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा, हमारी भाजपा की प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही जिन अधिकारियों के लापरवाही के कारण अप्रोच मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर पुलों के निर्माण कार्य में भ्रस्ताचार होगा और करोडो की लागत से बने पुल चंद दिनों में ही लड़खड़ाने लगेंगे तो देश का मजबूत विकास कैसे संभव होगा…. ये एक बड़ा सवाल है….
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.