एटा (जनमत): प्राधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा के बाद एटा में दिहाड़ी मजदूरों और जरूरत मंदों को फ्री में रोटी खिलाने को सामने आया एटा रोटी बैंक।
“वो न मंदिर जानते हैं न शिवाला जानते हैं
जो भूंखे पेट हैं वो सिर्फ निवाला जानते हैं “
मजदूरों को मजदूरी न मिलने के कारण और अन्य जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान शुवह, शाम खाना खिला रहा है एटा रोटी बैंक।
खाना खिलाते समय भी किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। तीन तीन करके दूर दूर बैठालकर खाना खिला रहा है रोटी बैंक। रोटी बैंक के संचालक आमिर ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत 5 मॉर्च 2018 को की थी और तबसे ये बैंक गरीबो, मजदूरों,असहायों, निराश्रितों को फ्री में खाना खिला रहा है। यही नही जो निराश्रित विकलांग हैं उनके लिए ये बैंक उनके घर तक खाना पहुंचाया जाता है।
रोटी बैंक ने घोषणा की है कि लॉक डाउन होने पर कोई भी भूँखा न सोए।