लॉकडाउन में फ़्रांसिसी परिवार के लिए “शिव मंदिर” बना “ठिकाना”….

Exclusive News UP Special News

महाराजगंज (जनमत) :- कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन से जहां जिंदगी थम सी गई है वही फ्रांस के टोलोस शहर में निवास करने वाला फ्रांसीसी परिवार 22 मार्च से महराजगंज में फंसा हुआ है । यह फ्रांसीसी परिवार फरवरी से यात्रा पर निकला था, और भारत में पर्यटन के लिए आया हुआ था,  इसी बीच नेपाल निकलने से पहले ही लॉक डाउन के कारण सीमा सील  हो गयी और परिवार को प्रवेश करने से रोक दिया गया जिसके बाद से ही पूरा परिवार शिव मंदिर के पास अपना डेरा ज़माएं हुएं हैं. हालाँकि सूचना के बाद जिला प्रशासन ने परिवार को होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा देने की बात कही लेकिन परिवार ने जंगल के पास बने मंदिर में ही ठहरना मंजूर किया

इसके बाद प्रशासन ने इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सभी पूरी तरह से फिलहाल स्वस्थ हैं ।हीँ इसपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके वीसा को बढ़ाने की सूचना एंबेसी में दे दी गई है और इनकी हर संभव मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.वही फ्रंसीसी परिवार के गांव में ठहरने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने भी परिवार  को काफी मदद दी और समय-समय पर जरूरत की हर चीज़ उपलब्ध भी कराई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हमारे मेहमान हैं और इसलिए हम इनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं जिससे जब यह अपने देश वापस जाएं तो हमारे देश की अच्छी यादें लेकर जाएं ।  कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह पूरे विश्व में आज लोग परेशान हैं और प्रतिदिन सैकड़ों मौतें हो रही हैं इस बीच भी हमारा देश अतिथि देवो भाव की भावना को सार्थक करने में लगा हुआ है.

 Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.

Uttar Pradesh.