लखनऊ में भी पेट्रोल कीमत 100 रुपये लीटर के करीब….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आग लगा रखी है। लखनऊ में भी जल्द ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा। शुक्रवार यानी 16 जुलाई को लखनऊ में पेट्रोल 98.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 90.26 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में ही लखनऊ में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। पेट्रोलियम उत्पाद की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। लोगों को कहीं से भी राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..