हद है ! 🤔 महाराष्ट्र में इस्तेमाल किये गएँ मास्क से बना रहें थे “गद्दे”….

UP Special News

देश/विदेश (जनमत):-  देश के महाराष्ट्र में जहाँ एक तरफ कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं, और सरकार इसे रोकने के लगातार प्रयत्न कर रही है वहीँ दूसरी तरफ एक अजीबो गरीब वाकया बी ही सामने आया है. दरअसल, जलगांव में गद्दों में रुई की जगह इस्तेमाल किए हुए मास्क भरे जा रहे थे।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जब लोग तमाम सावधानियां बरत रहे हैं, ऐसे में गद्दों के अंदर इस्तेमाल किए हुए मास्कों का भरना कितना घातक हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। जलगांव के लोगों की इस बेवकूफी की खबर एमआईडीसी पुलिस थाने को लगी कि महाराष्ट्र गादी सेंटर में मास्कों का इस्तेमाल रुई की जगह गद्दों में भरने के लिए किया जा रहा है। खबर सुनकर पुलिस प्रशासन भी हैरत में आ गया।

जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस दलबल के साथ गद्दा बनाने वाले कारखाने पहुंची, तो वहां देखा कि गद्दों में मास्क भरने का काम किया जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने महाराष्ट्र गादी सेंटर के मालिक अमजद मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कारनामे में गादी सेंटर के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस को मौके से इस्तेमाल किए हुए मॉस्क का भंडार भी मिला है, जिसे जला दिया गया है। वहीँ ऐसे मामले जहाँ लोगो कि बेवकूफी जाहिर करते हैं तो दूसरी तरफ हैरान भी करते हैं.

 

 PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..