सिद्धार्थनगर ज़िले में प्रधानों ने अपने – अपने ब्लॉकों पर लगाया ताला

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में पंचायती राज संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सिद्धार्थनगर जिले के प्रधान अपने-अपने ब्लॉकों पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। जिले के सभी ग्राम प्रधान प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रधानों के को लेकर 14 सूत्री मांगों के पूरा होने तक धरने पर बैठेंगे।

जिला ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन मिश्रा की अगुवाई में पूरे जिले में शुरू हुए इस धरना प्रदर्शन के बारे बर्डपुर ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।अपनी मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि बर्डपुर ब्लॉक के गाँव भारत नेपाल सीमा पर स्थित है |

 

सीमा पर मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था होने की वजह से नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है और यहां पर लोग मोबाइल में नेटवर्क ना होने की वजह से अपना कार्य नहीं कर पाते हैं। दिलीप पांडे ने कहा कि उनकी सबसे पहली मांग यही है कि बर्डपुर ब्लॉक सहित भारत नेपाल सीमा से सटे सभी गांव से मोबाइल मोनिटरिंग की व्यवस्था तत्काल खत्म की जाए इसके अलावा प्रदेश स्तर पर उनकी जो मांगे हैं |

 

 

उसमें पंचायतों को मनरेगा में वित्तीय स्वीकृति अधिकार और ग्राम प्रधान को डोंगल प्रदान किया जाना, मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खातों में भेजा जाना, जनपद में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों के बकाया का तत्काल भुगतान और ग्राम प्रधानों का न्यूनतम मानदेय 30 हज़ार करना शामिल है। दिलीप पांडे ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक यह धरना अनवरत जारी रहेगा |

Reported By :-  Dharamveer Gupta

Published By :- Vishal Mishra