तीन तलाक के मामले में आरोपी ने मीडिया वार्ता कर रखा अपना पक्ष, आरोपों का किया खंडन, पुलिस की जांच पर जताया भरोसा…

UP Special News

चन्दौली/जनमत 24 अक्टूबर 2024। खबर जनपद चंदौली से है जहां सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव में घटित तीन तलाक मामले में आरोपी व्यक्ति ने मीडिया वार्ता कर अपना पक्ष रखते हुए आरोपों का खंडन किया है। इस दौरान उसने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया। कहाकि यदि निष्पक्ष जांच होती है तो सही और गलत का फैसला हो जाएगा।

मीडिया वार्ता के दौरान नसीम अली ने बताया कि आज भी हम अपनी बीबी कादरिन बेगम को रखना चाह रहें हैं। हमारी शादी को 08 वर्ष से अधिक हो रहें हैं, वह हमारे मामा की ही लड़की है। बच्चा ना होने और कई टेस्ट कराने के बाद भी जब रिजल्ट नहीं आया तो परिजनों के कहने पर दूसरी शादी कर ली। शादी से पूर्व उससे बात भी हुई थी।

उसने आरोप लगाया कि उसे मारपीट और धमकी देकर उसके गांव के बाहर छोड़ा था, जो सरासर गलत है। जिस दिन का उसके द्वारा प्रकरण बताया जा रहा है, उस दिन पहले से ही वह अपने मायके में थी। रही बात फोन पर तीन तलाक देने की तो मैने फोन पर ऐसा कृत्य किया ही नहीं है। दहेज का आरोप बेबुनियाद है, बिना दहेज की मैने शादी की है। हालांकि पूरे प्रकरण में नसीम ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है।

वहीं उसके परिजनों ने बताया कि दूसरी शादी सिर्फ वंश को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। कादरिन बेगम हमारे परिवार की बहू है, हम उसे आज भी घर में रखने को तैयार हैं। उसकी विदाई को लेकर भी कोर्ट में विदाई नामा दर्ज है। उसके परिवार वाले उसकी विदाई ना करके बल्कि झूठे केस में फंसा रहें हैं। कहा कि पूरे गांव के गणमान्य लोग यहां उपस्थित हैं, हकीकत आप उनसे खुद पूछ सकते हैं। विदाई से लेकर उसके आरोपों के तहत कई बार गांव और थाना स्तर पर पंचायत हो चुकी है, हर बार पंचायत में हम उसे साथ रखने की बात करते रहें हैं। लेकिन मायके पक्ष के लोगों के बहकावे में आकर उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि परिजनों ने उम्मीद जताया कि पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा है, जांच पश्चात सच्चाई सामने आ जाएगी।

REPORTED BY – UMESH SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR