जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सुरक्षा की मांग पर दिया “धरना”…

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी के बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना देकर हड़ताल की और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कि है. वहीँ चिकित्सकों की हड़ताल से आने वाले मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा और उन्हें उपचार नहीं मिल रहा है. उपचार न मिलने पर जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ जुटने लगी है.

दूसरी तरफ चिकित्सकों की मांग है कि इस घटना को देखते हुए जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाये.  क्योंकि चिकित्सकों का आरोप है कि  चिकित्सालय में आकर चिकित्सकों से कोई भी अभद्रता कर देता है,  दरअसल जिला चिकित्सालय में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने  अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात चिकित्सक के ऊपर महिला के साथ अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुए धरना किया था और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि चिकित्सक के द्वारा महिला के साथ अभद्रता और अवैध वसूली की गई. फिलहाल चिकित्सकों के धरने की वजह से आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- SATYAVEER SINGH.