लखनऊ (जनमत) :- यूपी में जहाँ चुनावी सरगर्मियों के बीच विपक्ष बिजली के मुद्दे लेकर घोषणा कर रहा हैं, वहीँ सत्ता पक्ष भी किसी प्रकार की कोई कोर कसंर नहीं छोड़ना चाहता हैं. इसी कड़ी में जहाँ एक तरफ यूपी के सीएम योगी ने हाल ही में निजी नलकूप किसानो के बिल में पचास फीसदी की छूट का ऐलान किया. वहीँ अब ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर बिजली दरों में कमी का किया बड़ा ऐलान कर दिया है.
आपको बता दे कि ऊर्जामंत्री ने ट्विट कर जानकारी दी कि मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट। फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा. इसी के साथ ही ग्रामीण निजी नलकूप के बिलों की यूनिट दर में भी बदलाव इया गया और इसे भी घटा दिया गया है. ये एक तरह से उपभोक्ता के लिए चुनावी साल का तोहफा ही कहा जाएगा.
PUBLISHED BY:-ANKUSH PAL…