पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार, तीसरा भागने में कामयाब

UP Special News

बहराइच/जनमत/26 दिसम्बर 2024। संगीन वारदात की फिराक में जा रहे शातिर बदमाशों एवं पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें असलहे से लैस बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया है वहीं तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

बतादें कि यह घटना जनपद बहराइच के फखरपुर इलाके की है। एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पिछले महीने फखरपुर इलाके में बदमाशों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात पुलिस की टीम गस्त कर रही थी।

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग सुनसान इलाके की तरफ जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर तीनों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में असलम नाम का शातिर बदमाश घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों की लंबी अपराधिक फेहरिस्त है। जाँच में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR