संभल (जनमत) :- यूपी के संभल जिले में जहाँ एक तरफ पुलिस प्रशासन सतर्क है वहीँ दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले भी बुलंद हैं… इसी कड़ी में कार्यवाही के चलते 25000 का इनामि बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है
जानकारी के मुताबिक संभल जिले के राया कुढ चौराहे पर पुलिस अधीक्षक संभल जमुना प्रसाद के कुशल निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत एक बाइक को रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायर झोंक दिया जिससे एक पुलिसकर्मी मौके पर ही घायल हो गया, इसी बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25000 का इनामी बदमाश को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार होने में कामयाब हो गया. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीँ इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर आधा दर्जन से आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसके पास से एक बाइक सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद किये गये, फिलहाल विधिक कार्यवाही जारी है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.