प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मंत्री ने गिनाई सरकार की “उपलब्धियां”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जनपद में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के बिसवाँ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में बिसवाँ विधायक,भाजपा  जिला उपाध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद उपस्थित रहे। मंत्री ने प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इसके साथ ही विकास और राष्ट्रवाद को पार्टी की प्राथमिकता बताया है. मंत्री ने कांग्रेस और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला और बताया कि इन सरकारों में केवल गरीबों का शोषण हुआ है। जबकि बीजेपी की सरकार में गरीब को खुशहाल जीवन बिताने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इस मौके पर प्रदेश मंत्री ने मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना, स्वच्छ भारत अभियान , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व काले धन पर भी चर्चा की। संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई नोट बंदी काला धन भ्रष्टाचार व आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रभावी कदम साबित हुआ है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सामाजिक विकास के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया है। जिनके लिए सुकन्या समृद्धि योजना की घोषणा की गई है। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ANOOP PANDEY…