बदायूं (जनमत) :– युवा मंच संगठन के दातागंज विधानसभा प्रभारी यतेंद्र प्रताप सिंह ने उठाया ग्राम खेड़ा जलालपुर पुख्ता वि. खं. उसावां जनपद (बदायूं) में गाय के खून से सनी गौशाला का मुद्दा भूख से मरती गायों रोज होती है मौत । . यतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार गौशालाओं पर बड़ा पैसा खर्च हो रहा वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत खेड़ा जलालपुर बदायूँ की गौशाला खून के आंसू रो रही है.
गौशाला का हाल बेहाल है हर रोज एक गाय मरती है और उसको गौशाला के सामने ही दफना दिया जाता है लगातार दो वर्षों से हो रही है यह घिनौनी हरकत सभी ग्रामवासी इस ओर चिंतित और परेशान हैं कोई भी आला अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है आलाधिकारियों से बार बार इसकी शिकायत की गई है लेकिन आलाधिकारियों के द्वारा मरती हुई गायों पर मौन साधा गया है ।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता कहा बदायूँ जनपद के ग्राम खेड़ाजलालपुर की गौशाला में गायों की रोज मौत होने एक तरह से गयो के साथ खूनी खेल चल रहा है युवा मंच संगठन यह बर्दाश्त नही करेगा खोला जायेगा जल्द इस ओर मोर्चा निरंतर मरती गायों से गौशालाओं का बुरा हाल हो गया जिसके लिये युवा मंच संगठन के द्वारा मांग रखी जाती है खेड़ाजलालपुर ग्राम की गौशाला का जाँच कर इस गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त की जावे ।
REPORT BY:- YOGESH GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..