20 अस्पतालों की जांच में 49 डा.व स्वास्थ्यकर्मी मिले गैरहाजिर

UP Special News

गोरखपुर/जनमत/06 दिसम्बर 2024। सर्दी में स्वास्थ्य महकमें के चिकित्सक व कर्मचारियों की संजीदगी की जांच गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने की। जिले में शहर से लेकर गांव तक के अस्पतालों में पहुंची प्रशासन की टीम ने विधिवत जांच की। इंतजामों को परखा। इस औचक जांच ने ठंड के सीजन में भी स्वास्थ्यकर्मियों के माथे पर पसीना ला दिया।

बतादें कि जिले में 20 अस्पतालों की जांच में डॉक्टर व कर्मचारी समेत 49 कर्मी गैरहाजिर मिले। खोराबार सीएचसी में दो कर्मचारियों की हाजिरी लगी मिली। जबकि वे दोनों जनपद से बाहर थे। उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच में आधा दर्जन अस्पतालों में गंदगी मिली। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने सभी अनुपस्थित डॉक्टर व कर्मचारी का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। कैम्पियरगंज सीएचसी पहुंचे एसडीएम रोहित कुमार मौर्य के निरीक्षण के दौरान 24 स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित मिले। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई।

पिपराइच सीएचसी का निरीक्षण करने अपर मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल पहुंचे। एक डॉक्टर सहित दो लोगों के लेट पहुंचने पर कड़ी फटकार लगाई।

एसडीएम दीपक गुप्ता ने सीएचसी सहजनवा व पिपरौली का निरीक्षण किया। दोनों सीएचसी पर 15 स्वास्थकर्मी नदारद मिले।
तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी गुरुवार को पीएचसी खजनी एवं सीएचसी हरनही का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनही में गंदगी देख तहसीलदार भड़क गए।
एसडीएम बांसगांव केसरी नंदन तिवारी ने सुबह करीब 9:30 बजे सीएचसी पहुंच गए। अस्पताल में न डॉक्टर मिले न ज्यादातर कर्मचारी।
एडीएम एफआर विनीत कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। वार्डों में भर्ती कई मरीजों से उन्होंने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, इमरजेंसी ओटी, इमरजेंसी वार्ड, मेल आर्थो वार्ड, सर्जिकल वार्ड, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन व एक्सरे विभाग आदि का निरीक्षण किया।
भटहट में हेल्थ एटीएम बंद मिला,अधीक्षक चुप रहे सीएचसी पहुंची ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी की नजर बंद पड़े हैल्थ एटीएम पर पड़ी। उन्होंने मशीन बन्द होने का कारण पूछा तो कोई सटीक जवाब नहीं मिला। ऑपरेटर सौम्या ने बताया कि जांच नहीं हो रही है।
एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा सुबह दस बजे सीएचसी बरही पहुंचे। डॉक्टर नहीं मिले। कर्मचारी भी नदारद रहे। सिर्फ एएनएम मौजूद थी।

REPORTED BY KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR