रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में यात्री सुविधाओं के साथ ही दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की रखी गई मांग

UP Special News

हाथरस/जनमत। हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में यात्री सुविधाओं के साथ ही दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग रखी गई। आपको बता दें कि आज हाथरस जंक्शन स्टेशन की मीटिंग हॉल में रेलवे सलाहकार समिति और रेलवे अधिकारियों के बीच एक बैठक रखी गई।

जिसमें सलाहकार समिति के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक प्लेटफार्म पर RO वाटर एटीएम लगवाने के साथ ही स्टेशन पर साफ सफाई, आधुनिक शौचालय, पार्किंग, प्रतीक्षालय के सौंदरीकरण, रेलवे रोड पर प्रकाश व्यवस्था व जल भराव को दूर करने आदि का सुझाव रखा गया, इस बैठक में रेलवे की तरफ से मुख्य वाणिज्य अधिकारी संजय शुक्ला अलीगढ़, मुख्य वाणिज्य अधिकारी तापेश गोस्वामी अलीगढ़, आई डब्ल्यू बिजली विभाग से अलीगढ़ से देवेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक तेजवीर सिंह आदि लोग मौजूद थे, वही रेलवे सलाहकार समिति की तरफ से राजपाल सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र धाकरे, राकेश शर्मा अनाड़ी, दिनेश शर्मा, चंद्रभान सिंह और चौधरी अमर सिंह मौजूद रहे।

REPORTED BY – HOMESH MISHRA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR