श्रावण माह में राम नगरी हुई शिव भक्तों से गुलजार

UP Special News

अयोध्या/जनमत। श्रावण माह में राम नगरी शिव भक्तों से गुलजार हो गई है। वहीं डीजे और भजन के धुन पर नाचते गाते कांव​ड़िया अयोध्या पहुंचे हैं। कांव​ड़ियों के पहुंचने से पूरी रामनगरी शिवमय हो गई है। इस दौरान घाटों पर स्नान कर सरयू जल के साथ सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर कावड़ यात्री जलाभिषेक कर रहे है। जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर मास्टर प्लान बना रखा है। सुरक्षा को लेकर आईजी प्रवीण कुमार ग्राउंड जीरो पर उतर गये है। सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन से भी मेंला क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। दरअसल अयोध्या में कावड़ यात्रा के साथ सावन झूला मेला का भी शुभारंभ हुआ है।

अयोध्या से जल लेकर बस्ती भदेश्वर नाथ के लिए कावड़ यात्री रवाना होते हैं। बताते चले कि कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डाइवर्ट किया गया है। जिला प्रशासन कावड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ यात्रा संपन्न करने के लिए कटिबद्ध है। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर स्कीम में बांटा गया है। सरयू घाट पर जल पुलिस के लोग तैनात हैं। एसडीआरएफ और सिविल पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। हाईवे पर भी कावड़ यात्रियों के लिए रूट का डायवर्जन किया गया है।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR