यूपी में नए साल से टोल का भुगतान केवल “फास्टैग” से होगा…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- वर्ष 2020 जहाँ ख़त्म होने वाला हैं वहीँ नए साल में ऐसी कई सेवाएं हैं जो परिवर्तित होने वाली हैं, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, 1 जनवरी 2021 से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर भुगतान केवल फास्टैग से ही होगा। इसके लिए 6 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है।  इसी कड़ी में यूपी के एनएचएआई के सभी 78 टोल प्लाजा पर 1 जनवरी से टोल का भुगतान फास्टैग के माध्यम से ही होगा।

इसी के साथ ही टोल प्लाजा पर प्वॉइंट ऑफ सेल से खरीदने और रिचार्ज की भी सुविधा रहेगी। यह पेटीएम, फोनपे आदि प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।   जानकारी के मुताबिक अब जिन वाहन चालकों के पास फास्टैग नहीं है उन्हें परेशान होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब ये व्यवस्था निर्धारित बैंक या पे-टीएम के माध्यम से भी कर दी गयी है जिससे जिन वाहन चालकों के पास अभी तक फास्टैग नहीं है  वो इसे खरीद सकते हैं।

Posted By:- Ankush Pal…