प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ में जहां पुलिस ने सपा नेता व 5 लाख इनामिया बदमाश सभापति यादव और उसके भाई सुभाष यादव को कोर्ट में पेश किया,जहां मामले की सुनवाई के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट ने सभापति और उसके भाई सुभाष यादव को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है,वही सुरक्षा के बीच पुलिस ने दोनो भाइयों को जेल में दाखिल कराया,आपको बताते चले कि बंगाल से ट्रांजिस्ट रिमांड पर दोनो इनामिया भाइयों को पुलिस ने आज भोर में प्रतापगढ़ लाया,जहां थाने में रख दोनो भाइयों से पूछताछ हुई,जिसके बाद पुलिस मेडिकल कराते हुए दोनो को न्यायालय में पेश किया गया.
प्रतापगढ़ पुलिस ने दोनो भाइयों पर 5-5 लाख रुपये का घोषित कर रखा था ईनाम,सियालदह जीआरपी पुलिस ने दोनो भाइयों को कोयला व्यापारी से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था,जिसकी सूचना लगने पर प्रतापगढ़ पुलिस सक्रिय हुई बंगाल से प्रतापगढ़ ले कर आई,वही सभापति पर लूट,हत्या,रंगदारी के 41 मुकदमे जबकि भाई सुभाष पर 29 मुकदमे दर्ज है,जेल जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए सभापति ने गंभीर आरोप भी लगाया,सभापति यादव ने कहा कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए,पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के दबाव में सभी मुकदमे दर्ज किए गए,ये सभी कार्यवाई पुलिस ने दबाव में किया फिलहाल प्रकरण में विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
REPORT- VIKAS GUPTA…
PU BLISHED:- ANKUSH PAL…