बहराइच जिले में शाकभाजी/खाद्यन्न केंद्र का हुआ “उद्घाटन”..

UP Special News

बहराइच  (जनमत) :- यूपी के बहराइच जिले में बढती महंगाई को देखते हुए शाकभाजी/खाद्यन्न बिक्रय  केंद्र के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उपस्थित जनमानस को ₹30 प्रति किग्रा प्याज एवं ₹45 प्रति किग्रा टमाटर बिक्रय की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी, बहराइच ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप उद्यान विभाग, बहराइच ने उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) के सहयोग से औद्यानिक विपणन सहकारी समिति, चांदपारा, विकासखण्ड-महसी ने इस केन्द्र का संचालन बाजार भाव नियत्रित करने तक किया है.

इसके साथ ही अन्य खाद्यानों के खुदरा बाजार भाव को नियंत्रित करने के लिए जनपद स्तर पर नगर मजिस्ट्रेट, डिप्टी आरएमओ  और सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति की एक समिति बनाई गयी है जो बाजार का सर्वेक्षण कर इस बात का पता लगाएगी कि कहीं थोक व खुदरा मूल्य में व्यापारियों के बहुत अन्तर से शाकभाजी/खाद्यान बिक्री ऊॅंचे दर पर नहीं की जा रही है। अगर किसी व्यापरी ने इस तरह से खुदरा मूल्य बढ़ोत्तरी करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- RIZWAN KHAN….