हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने भी शिरकत की इसके अलावा एक कार्यक्रम गांधी भवन में भी आयोजित किया गया जहां मंत्री नितिन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
सुबह से ही सड़कों पर युवक बाइक और साइकिल से तिरंगा रैली निकालते नजर आये वही शहर से लेकर कस्बो तक मे इस वक्त स्वतंत्रता दिवस की ध्वनि गूंज रही है हर किसी की जुबान पर भारत माता की जय और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं बसी हुई हैं सरकारी संस्थान हो या निजी सभी जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तमाम स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है।
इस दौरान आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार वालों को सम्मानित भी किया इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह,एसपी राजेश द्विवेदी,सीडीओ सौम्या गुरुरानी,एडीएम प्रियंका सिंह सहित तमाम प्रशासनिक महकमा मौजूद रहा इसके अलावा आम लोगों की भीड़ भी कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान देखने को मिली है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey