सोलर क्षेत्र को बढ़ाने के लिए भारतीय उद्यमियों को आगे आना होगा

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- तीन दिवसीय इण्डिया सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो-2022 का सफल समापन आई0आई0ए0 भवन लखनऊ मे सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक थे | समापन समरोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी उपस्थित रहे |

अपने समापन भाषण में माननीय ब्रिजेश पाठक ने कहा कि गोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जो विश्व स्तर पर सम्मलेन हो रहे है भारत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्बन उत्सर्जन को रोकन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है जिसमे उत्तर प्रदेश सबसे आगे अगुवाई कर रहा है | सोलर के माध्यम से हम कार्बन उत्सर्जन रोक सकते है | पिछले कई वर्षों से लगातार आईआईए ने बहुत सफल प्रयास किये है | आज सोलर सिस्टम सभी घरो में पहुच गया है | अभी निर्भरता पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, पेट्रोल के साथ साथ बिजली के उपकरणों का भी सहारा लेना पड़ रहा है | कुछ ऊर्जा की बचत हमने सोलर के माध्यम से लेना प्रारभ कर दिया है | यह बदलाव का दौर है | इस प्रकार के आयोजन से निर्माता कंपनियों के अन्दर प्रतिस्पर्धा की जिज्ञासा उत्पन्न होगी और उपभोक्ता की ज़रूरत को भी समझ पायेंगे | ई-व्हीकल का चलन प्रारंभ हो चूका है और जो भी ई-व्हीकल का उपयोग करते है इससे जुडी हुई समस्याएँ भी सामने आती है | हर उत्पाद से जुड़े हुए अन्य कारको को भी ध्यान देने की आवश्यकता है |

सोलर में भी विकल्प है बस अवसरों को खोजने की आवश्यकता है | भारत में बैटरी उत्पादन के संसाधन अभी उतने अच्छे से उपलब्ध नहीं है, सोलर के क्षेत्र में यदि उन्नति करनी है तो इससे जुड़े सभी संसाधनों का निर्माण भी भारत में करना होगा तभी माननीय प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया का लक्ष्य भी साकार होगा | उद्यमियों से अनुरोध है कि सोलर और बैटरी के क्षेत्र को आगे बढाने में योगदान प्रदान करे |ब्रिजेश पाठक ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को उद्यमियों की बहुत आवश्यकता है प्रदेश को आगे बढाने के लिए | प्रदेश सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है, कोई भी समस्या किसी भी विभाग से सम्बंधित हो उद्यमी भाई प्रत्यक्ष रूप से बैठक करते हुए उद्यमियों से मिल कर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा |

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के 1 ट्रिलियन डॉलर की इकनोमी बनाने की योजना में हम उद्यमी भाइयों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी | ग्लोबल वार्मिंग की दशा को देखते हुए सोलर के माध्यम आज बिजली की बचत होना प्रारंभ हो चूका है इसके साथ ही ई-व्हीकल के उपयोग से डीजल और पेट्रोल की भी बचत संभव हो सकेगी | सरकार के सहयोग से और समस्त प्रदेश के उद्यमियों के माध्यम से हमारा प्रदेश देश में आर्थिक दृष्टिकोण में आगे अवश्य आएगा | सरकार उद्यमियों की सहायता लिए तत्पर है और हर समय आपके साथ है |

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि  हमारे प्रदेश में हर तरह की सुविधा बिजली पानी और सुरक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है | भय मुक्त वातावरण में उद्यमी आज अपना उद्योग चला रहे है जिसका श्रय मुख्यमंत्री को जाता है | सोलर के क्षेत्र में जितना ज्यादा विकास होगा हमारे प्रदेश की उन्नति भी बढेगा | हमे और हमारे उद्योग को तकनिकी रूप से भी दुनिया में आगे बढ़ना होगा | उप मुख्यमंत्री के निर्देशन में निश्चित रूप से प्रदेश के सभी उद्यमी एक नए आयाम को प्राप्त करेंगे |

समापन समरोह का संचालन आईआईए के महसचिव दिनेश गोयल द्वारा किया गया | इस अवसर पर इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल समिति के चेयरमैन तारिक हसन नकवी, इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल के संयोजक अवधेश अग्रवाल, आईआईए डिवीज़नल सेक्रेटरी राजीव बंसल, *बाराबंकी के चैप्टर चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह,* अयोध्या के डिवीज़नल चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे |

Posted By:- Amitabh Chaubey