यात्रियो के लिए भारतीय रेलवे ने लांच किया विशेष पैकेज

UP Special News

देश विदेश(जनमत):- यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और आई0आर0सी0टी0सी मिल कर एक विशेष पैकेज का ऑफर दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आई0आर0सी0टी0सी के द्वारा 7 ज्योतिर्लिंगों के यात्रा के लिए 24 अगस्त से 5 सितंबर तक एक विशेष गाड़ी चलाने जा रही है|

इस गाड़ी से यात्री 7 ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, ओंकालेश्वर, महाकालेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा और साथ ही साथ द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, पर्ली बैजनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद का साबरमती आश्रम भी दिखाया जाएगा। यह सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा। गाड़ी का पैकेज मूल्य मात्र 12 हजार 285 रुपए निर्धारित किया गया है। जिस से यात्रियो के जेब पर जायदा भार ना पड़े|

इस विशेष गाड़ी में बैठने की सुविधा वाराणसी के साथ गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी के लिए उपलब्ध होगी। वही यात्रियो को पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों में यात्रा व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। यात्री जानकारी के लिए आई0आर0सी0टी0सी के नंबर  +91 8595924274, +91 8287930939 पर संपर्क कर सकते हैं।

जब आई0आर0सी0टी0सी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यात्रा के पैकेज का लाभ लेने वाले यात्रियों को लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आई0आर0सी0टी0सी कार्यालय जा कर या वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

Posted By:- Amitabh Chaubey