इंफोसिस एकेटीयू शिक्षकों को एआई और एमएल की देगी प्रशिक्षण

UP Special News

लखनऊ/जनमत। नई और तेजी से बदलती तकनीकी को अपनाने और छात्रों को तैयार करने के लिए डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शिक्षकों को इंफोसिस प्रशिक्षित करने जा रहा है। कुलपति प्रो.जेपी पांडेय के निर्देशन में कंपनी की ओर से विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के कम्प्यूटर साइंस और इंफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी एवं नाॅन इंजीनियरिंग के शिक्षकों के लिए फैकल्टी इनऐबलमेंट प्लान का आयोजन किया जा रहा है। पहला चार दिनों का सत्र 29 जुलाई से 1 अगस्त तक होगा। जबकि दूसरा 5 अगस्त से आठ अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय परिसर में कंपनी के विशेषज्ञ चार-चार दिनों के दो सत्रों में शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एवं पाइथन व जावा के बारे में प्रशिक्षण देंगे। दोनों टाॅपिक में 100-100 शिक्षकों का बैच होगा। इसमें भाग लेने के लिए शिक्षकों को 22 जुलाई तक गूगल फाॅर्म को भरना होगा।

शिक्षकों के लिए यह ट्रेनिंग निःशुल्क आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण का मकसद शिक्षकों को इंडस्ट्री की जरूरतों को बताना है। जिससे कि शिक्षक छात्रों को उद्योगों के मुताबिक तैयार कर सकें।

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR