झोलाछाप डाक्टर के इलाज से थमी मासूम की “साँसे”…

CRIME UP Special News

एटा (जनमत):- यूपी के एटा जिले के मारहरा कस्बे में झोलाछाप चिकित्सक के गलत इलाज देने की वजह से चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। बता दे कि जनपद एटा में झोलाछाप चिकित्सकों के इलाज से अब तक दर्जनों जानें जा चुकीं हैं।लेकिन स्वास्थ्य विभाग है की अपनी कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम ही नही ले रहा।ऐसा ही एक मामला जनपद एटा के मारहरा कस्बे से आया है जहां झोलाछाप चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया और धीरे धीरे मासूम बच्चे की सांसे थम गईं।बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है की मारहरा थाना क्षेत्र के कंचन गढ़ी गांव के निवासी महेश चंद्र के चार वर्षीय बेटे की पीठ पर गांठ थी।जिसका इलाज करवाने परिजन मिरहची अड्डा स्थित झोलाछाप चिकित्सक के यहां पहुंचे थे।चिकित्सक ने बच्चे का आपरेशन करवाने की सलाह दी।परिजनों की सहमति से इलाज  के लिए इंजेक्शन लगा  और बच्चे की हालत बिगड़ने लगी  ये देख चिकित्सक के हाथ पांव फूल गए मासूम की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश पनप गया।परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतते हुए इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह मामला शांत करवाया।और प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर मासूम बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है ।मासूम की मौत  के बाद झोलाछाप चिकित्सक मौके से फरार हो गया है ।फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- NANDKUMAR..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…