लखनऊ(जनमत):- उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल पर संरक्षित तथा सुरक्षित रेल परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्यों का जायज़ा लेने के लिए गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी -जाफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-अकबरपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया एवं रेलखंड की संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को सूक्ष्मता से परखा। अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी स्टेशन पर प्लेटफार्म, यात्री विश्रामलय पे एंड यूज, पार्सल कार्यालय, पार्किंग, खान-पान के स्टाल ,नई बिल्डिंग इत्यादि का सूक्षमता से निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
इस रेलखंड पर स्थित शिवपुर-त्रिलोचन महादेव –जाफराबाद –जौनपुर –शाहगंज-अकबरपुर-कटेहरी-गोसाईंगंज-दर्शंनगर स्टेशनो पर पहुंचकर संरक्षा तथा रेल संचालन से जुड़े कार्यालयों एवं स्थलों का अवलोकन किया तथा संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए इस सम्बंध में आवश्यक अभिलेखों तथा दस्तावेजों का अवलोकन किया साथ ही आपने संरक्षा तथा यात्री सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया एवं उनको अनुशासित एवं नियमबद्ध कार्य करने हेतु प्रेरित किया । मंडल रेल प्रबंधक ने इस निरीक्षण में विशेष रूप से संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं रखरखाव, रेल ट्रैक की संरक्षा, पैनल रूम, स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं रनिंग रूम, लॉबी, पावर केबिन का निरीक्षण किया ।
मण्डल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण में शिवपुर स्टेशन पर संरक्षा से जुड़े अभिलेख, गुड्स शेड ,सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, जौनपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक,सर्कुलेटिंग एरिया ,सब-वे का निरीक्षण व स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ का निरीक्षण एवं उपस्थित मिडियाकर्मियों से संवाद किया | शाहगंज स्टेशन पर आपने पैनल रूम, संरक्षा सम्बन्धी उपकरण, अभिलेख एवं रिकॉर्ड का अवलोकन किया। अकबरपुर,कटेहरी ,गोसाईंगंज एवं दर्शन नगर स्टेशनो पर चल रहे निर्माण कार्य, दोहरीकरण, रेलवे ट्रैक व अभिलेखों को सूक्ष्मता से परखा एवं इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए |
अयोध्या ,अयोध्या कैंट और बाराबंकी स्टेशनों पर देर शाम निरीक्षण जारी रहेगा| मण्डल रेल प्रबंधक ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेलपथों की सघन निगरानी,रेलपथों का नियमित रख-रखाव एवं त्वरित सुधार कार्य, रेलपथों के निकट अतिक्रमण हटाने,नियमित गश्त, समपार फाटकों का उचित संचालन एवं रेलपथों पर अनावश्यक एवं अवांछित तत्वों के आवागमन एवं सिग्नल प्रणाली के उचित संचालन जैसे अनेक बिन्दुओं को उजागर करते हुए संरक्षा सम्बन्धी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही संरक्षा के प्रति समस्त रेल कर्मियों का आवाहन करते हुए सजग,सतर्क,जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनिवार्य रूप से अनुसरण करने के निर्देश दिए I इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधको सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष ,अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे Iउक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ) के द्वारा प्राप्त हुई|