मानसून में बसों के संचालन के संबंध में सावधानी बरतने के “निर्देश”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम  में वर्षा ऋतु में बसों के संचालन के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए l विशेष रूप से परिवहन निगम की बसों में वाइपर ,शीशे, पानी का लीकज की शिकायत ना हो इसकी हिदायत दी गईl वर्षा ऋतु में दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए सभी बसों को विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए गए, तार फेल्ट और सीलेंट लगाने के निर्देश दिए गए जिससे बरसात मे यात्रियो को दिक्कत न हो l बस स्टेशनों पर सफाई समुचित रखी जाए ,कूड़ा कहीं भी इकट्ठा ना किया जाए, यदि आवश्यकता हो तो कार्यशाला एवं बस स्टेशनों की दरों में वृद्धि की जाए जिससे पर्याप्त जनशक्ति लगा करके सफाई हो सके l

इसी के साथ ही मदिरापान सेवन चालकों का चेक किया जाएl जो चालक पुरस्कृत हुए हैं उनसे अन्य चालकों को प्रशिक्षण दिलवाया जाए सपोर्टिव सुपरविजन करा जाए lनोडल ऑफीसर्स भी मॉनिटरिंग करें lइसके अतिरिक्त आइजीआरएस में नियमित चेक करने के निर्देश दिए गए कोई भी शिकायत हो तो उसका निराकरण करवाया जाय l

कावड़ यात्रा प्रारंभ होने वाली है तो सभी लोग सभी अधिकारी अलर्ट रहें lदुर्घटनाओं में यदि चालक की गलती से होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ,किसी भी दशा में निगम की छवि प्रभावित न हो, आगामी त्योहारों पर सावधानी बरतें l स्थानीय प्रशासन का सहयोग करेंl चालक परचालक का बिहेवियर यात्रियों के प्रति अच्छा होना चाहिएl इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण बृहद स्केल पर करने के भी निर्देश दिए गएl

REPORT-SHAILENDRA  SHARMA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..