सहारनपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अनेक पार्षदों के साथ पांवधोई नदी सफाई अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को पांवधोई की सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शनिवार व रविवार को पूर्ण लाकडाउन की स्थिति में पांवधोई की सफाई युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने काली मंदिर के निकट दसवां घाट पर एक स्नानागार बनाने के भी निर्देश दिए।
शहर की आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व की प्राचीन नदी पांवधोई की सफाई के लिए नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान का शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अनेक पार्षदों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व नगर स्वास्थय अघिकारी डॉ0 .कुनाल जैन को शनिवार व रविवार को लाक डाउन की स्थिति में युद्ध स्तर पर सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की पोकलेन मशीने नदी में उतरवाकर सफाई करायी और नदी से निकले सूखे कचरे को साथ के साथ उठवाकर डम्पिंग ग्राउंड भिजवा दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि नदी से निकला गीला कचरा ज्यादा दिन सड़क पर न छोड़ा जाए।
नगरायुक्त ने शुक्रवार को पुल खुमरान से दालमंडी के बीच और धोबीघाट पर विशेष रुप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल के सुझाव पर नगरायुक्त ने काली मंदिर के निकट दसवां घाट पर एक स्नानागार बनवाने के आदेश भी अधिकारियों को दिए, ताकि दसवां करने के बाद लोगों को स्नानागार में स्नान व वस्त्र बदलने की सुविधा मिल सके।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Anil Verma