सोनभद्र (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के रावटसगंज में ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से आईपीआरपी ट्रेडिंग का आयोजन किया गया एन आर एल एम की तरफ से समूह की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में 38 महिलाओं ने हिस्सा लिया इसमें से सोनभद्र की 26 और आजमगढ़ जिले की 12 महिलाएं शामिल रही। एनआरएलएम के जिला प्रबंधक ने बताया कि उनकी तैनाती प्रत्येक ब्लॉक में बनाए गए चार कलेक्टरों में की जाएगी और यह महिलाएं रिसोर्स पर्सन के रूप में स्वयं सहायता समूह की मदद करेंगी ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ने बताया की इंटरनल रिसोर्स पर्सन का चयन समूह की तेजतर्रार महिलाओं में से किया जाता है। महिला जिले के सभी कलस्टर में जाकर स्वयं सहायता समूह के संचालन में मदद करते हैं । इंटरननल स्कूल की रेगुलर बैठक कराएंगे उनके बही खाते तैयार करने में मदद करेंगे और आजीविका के नए साधनों की तलाश करेंगे। जिला प्रबंधक ने बताया कि प्रारंभ में उन्हें 6000 का वेतन और 2000 का भत्ता दिया जाएगा । लेकिन महिलाओं को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 12000 से 14000 तक भी दिया जाएगा। इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन की ट्रेनिंग में लखनऊ से आए नेशनल रिसोर्स पर्सन श्रीमती अनीता पांडे और राजीव अग्रवाल द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।