लखनऊ (जनमत):- रामायण सर्किट रेल यात्रा पर यात्रियों का अत्यधिक उत्साह एवं लोकप्रियता मांग पर रामायण यात्रा ट्रेन एक बार फिर आईआरसीटीसी द्वारा 18 नवम्बर 2022 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के के लिये रवाना की जा रही है। पहले की भांति ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नसिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम का दर्शन कराएगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे, इसमें कुल 600 यात्री इस सफर का आनंद ले सकेंगे।
श्रेणी एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य रू 68980, दो/तीन व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य रू 59980/-, कमफर्ट 68980 /59980, सुपिरीयर 82780 /71980
इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से एवं डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैण्ट, मथुरा एवं दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: कानपुर-8287930930/8595924298,लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909
उक्त जानकारी अजीत कुमार सिन्हा(मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक आईआरसीटीसी) के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey