अयोध्या(जनमत):- रामनगरी अयोध्या में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पटेल भवन आशापुर दर्शन नगर में धूमधाम से मनाई गई| जिसमें मुख्य अतिथि पंकज चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री वित्त ने शिरकत की।वही जयंती के अवसर पर अध्यक्ष राम सकल सिंह पटेल संस्थापक पटेल इंटर कॉलेज समाजसेवी आजमगढ़ ,विशिष्ट अतिथि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, श्याम सुंदर वर्मा साधू वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत अंबेडकरनगर ,आर.एन चौधरी उपनिदेशक पंचायत देवीपाटन/ अयोध्या मंडल ,शैलेंद्र सिंह खनन अधिकारी महोबा ,महंत राजू दास अयोध्या, वंश राज वर्मा प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अपना दल ,दिनेश कुमार वर्मा ब्लाक प्रमुख ,ओम प्रकाश वर्मा स्वामी उपस्थित रहे।
इस जयंती के समय पटेल समिति के मुख्य संरक्षक व अध्यक्ष द्वारा एक ज्ञापन देते हुए मांग की गई की देवकाली बाईपास चौराहे पर एक सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाई जाए और उक्त चौराहे का नाम पटेल चौराहा रखा जाए मुख्य अतिथि द्वारा एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।इस कार्यक्रम में अवध पटेल स्मारिका एवं मिश्रीलाल वर्मा संस्थापक भवदीय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन भवदीय हॉस्पिटल भवदीय प्रकाशन पटेल प्रगति समिति के मुख्य संरक्षक द्वारा लिखित “मेरी जीवन यात्रा” पुस्तक का विमोचन किया गया।विमोचन कार्यक्रम में पंकज चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, रवि कांत पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज तथा सभी मुख्य अतिथियों सहित हजारों की संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य ने कहा कि सरदार पटेल जी में चाणक्य कूटनीति और अदम्य साहस था।जूनागढ़ एवं हैदराबाद को एक लड़ी में पिरोया है अन्यथा यह स्टेट आज देश से बाहर होता।सरदार पटेल दृढ़ता ,निर्भीकता के स्तंभ थे जिन्होंने हमें एक संपूर्ण भारत दिया। अगर पटेल जी प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर 70 वर्ष तक दूसरों के हाथों में ना होता। आज यह कार्य मोदी जी ने किया।सूचना प्रसारण मंत्री रहते हुए पटेल ने आकाशवाणी में उर्दू के साथ हिंदी भाषा का प्रयोग भी आरंभ कराया। कार्यक्रम में राम जन्म वर्मा, डॉ अवधेश कुमार वर्मा सचिव भवदीय ग्रुप सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे|