एटा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले एटा के अलीगंज ब्लॉक में सपा की ब्लॉक प्रमुख सीमा यादव के पक्ष मैं 79 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उपस्थित दर्ज कराई, कोरम पूर्ण होने के बाद मीटिंग से संबंधित सभी योजनाओं को उनके अधिकारियों द्वारा मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधानों को बताई गई।इज़्ज़तघर निर्माण हो,प्रधानमंत्री आवास योजना हो या पशुओं का टीकाकरण सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।
मीटिंग मैं पदेन सदस्य के रूप मैं उपस्थित क्षेत्रीय विधायक ने लगाए कई महत्वपूर्ण योजनाओं मैं फर्जीवाड़े के संगीन आरोप,उन्होंने मंच से ही वी डी ओ अशोक कुमार से पूछा कि जब ग्रामीणों के लाभ की बात हो रही है, ग्रामविकास से संबंधित योजनाओं पर विचार किया जा रहा है तो ग्राम विकास की धुरी ग्राम पंचायत अधिकारी मीटिंग मैं मौजूद क्यों नही है, इन कर्मचारियों की वजह से तमाम परेशानी ग्रामीणों को होती है यहां तक कि किसी परिवार के सदस्य की मौत होने के बाद उसके परिजन महीनों इनके चक्कर लगाते हैं, एस डी एम भी उनकी समस्या को निराकरण करने के कागज़ो पर आदेश करते हैं परंतु सभी हवा हवाई साबित होते हैं
इनकी मनमानी पर अंकुश लगाए, जनता को परेशानी नही होनी चाहिए, अन्यथा मजबूरन कठोर कदम शासन स्तर से उठाए जाएंगे, मुफ्त नलकूपों के कनेक्शन के बारे मैं कहा कि क्षेत्र का जल स्तर 70 से 80 फ़ीट पर है परंतु 60 फ़ीट पाइप से बोरिंग हो जाता है पूरा पैसा निकल जाता है कैसे संभव है कि वो बोरिंग सफल होंगे,वही 80 फीसदी इज़्ज़तघर काम नही कर रहे,कुछ ग्रामपंचायत का पैसा पूरा निकाल लिया गया पर अभी तक निर्माण नही हुआ, वही प्रधानमंत्री आवास योजना का घोटाला तो और भी चौकानें वाला है जो गरीब है उनके पास रिश्वत मैं 1000 रुपये देने को नही है तो खेतों मैं पन्नी तानकर फ़र्ज़ी तरीके से उन लोगों को पात्र घोषित किया जा रहा है जिनके दो मंजिला मकान है, विधायक ने चेतावनी दी कि अगर ये सूचियां सही नही की गई तो इनकी शासन से जाँच कराई जायेगी, उन्होंने उपस्थित सभी क्षेत्रों के पंचायत सदस्यों व प्रधानों से विकास कार्य के लिए आवेदन मांगे।
Posted By:-Nand Kumar