गड्ढायुक्त सड़क पर चलना हो रहा मुश्किल, ग्रामीणोंं में भारी रोष

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ ब्लाक अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क से गौरा-बजहा बॉर्डर का सड़क पता ही नही चल रहा है कि यहां के इस सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क है। जगह-जगह आपको गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगे जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लोग चोटिल होते हैं। और उसी रास्ते पर स्कूल की कम से कम 20 गाड़ियां चलती हैं। और आए दिन गड्ढों के कारण गाड़ियां खराब हो जाती हैं। और बच्चों को या तो पैदल घर वापस जाना पड़ता है, या तो पैदल स्कूल जाना पड़ता है।

ऐसे में अगर देखा जाए तो इन स्कूली बच्चों को लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव के कुछ राहगीरों ने बताया कि लगभग दो ढाई साल पहले यह सड़क बनाया गया था और तभी से ही यह उखड़ कर पूरा जर्जर हो गया है। आदमी गाड़ी से क्या पैदल भी ठीक से नहीं चल पाएगा। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को चाहिए कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाकर आवागमन को सुगम बनाएं।

REPORTED BY – DHARAMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR