गुटखा मालिक के यहां दूसरे दिन भी आईटी के रेड जारी

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई में गुटखा कारोबारी के यहां आईटी की छापेमारी दूसरे दिन भी लगातार जारी है। लगभग 100 अधिकारियों की एक टीम कारोबारी के 10 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यहां से लगभग 3 करोड रुपए जो बोरे में बंद बताए गए हैं वह मिले हैं।आईटी की टीम ने मीडिया से दूरी बना रखी है।बताया जा रहा है तमाम बेनामी संपत्तियां भी प्रकाश में आई हैं जिनका ब्यौरा टीम खंगालने में लगी है। 24 घंटे से अधिक का समय हो चुका है और जिस प्रकार से यहां छापेमारी चल रही है उससे कारोबारी के रिश्तेदार व जो अन्य करीबी कारोबारी हैं उनमें भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है कि कहीं वह लोग भी जांच की जद में न आ जाए इसको लेकर वह लोग भी परेशान हैं।फिलहाल यह रेड कब तक चलेगी कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है।

नघेटा रोड निवासी सुधीर अवस्थी की अवस्थी जर्दा भंडार नाम से फर्म है। वो जर्दा और पान मसाले का कारोबार करते हैं। जर्दा कारोबारी के लगभग 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बुधवार को रेड की थी, जो अभी भी भी जारी है। इस बीच भी किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली है न ही कोई अंदर दाखिल हो सकता है। डिप्टी कमिश्नर भरत अवस्थी के नेतृत्व में बुधवार को जर्दा कारोबारी के यहां रेड पड़ी है।सूत्रों के मुताबिक अफसरों ने उनके ठिकानों से तीन करोड़ रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है।इसके अलावा कारोबार और संपत्तियों में निवेश से जुड़े दस्तावेज भी अफसरों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक अफसरों के हाथ कई कागज भी लगे हैं और छापामारी करने वाली टीम लगातार प्रमुख दस्तावेजों अभिलेखों को खंगालने में जुटी है। आईटी के अधिकारी कर्मचारियों ने मीडिया से यहां पर दूरी बना रखी है। बताया जा रहा है जो नोट मिले हैं वह बोरे में बंद थे जिनको एक बैंक की मशीन मंगा कर गिना गया है। फिलहाल छापेमारी अभी कब तक चलती रहेगी कुछ भी कहना संभव नहीं है।जिस प्रकार से यहां छापेमारी चल रही है उससे कारोबारी के रिश्तेदार व जो अन्य करीबी कारोबारी हैं उनमें भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है कि कहीं वह लोग भी जांच की जद में न आ जाए इसको लेकर वह लोग भी परेशान हैं।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar