ITBP के जवान की संदिग्ध हालत में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई “मौत”…

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में असम से अपनी पत्नी और कुछ दिन के दूधमुंहैं मासूम बच्चे को छोड़कर उत्तराखंड ड्यूटी करने जा रहे आईटीबीपी के जावन की राजधानी एक्सप्रेस में सफर करते हुए अलीगढ मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ट्रेन में सफर करने की जवान की मौत होने की सूचना मिलती जीआरपी और आरपीएफ सहित कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक जवान के पास से मिले आई कार्ड से उसकी पहचान करते हुए उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दी. मृतक जवान की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. तो वही जवान की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. जहां उनके जवान बेटे की लाश सफेद कफन में लिपटी हुई थी. पुलिस ने मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उसकी डेड बॉडी मौके पर पहुंचे आईटीबीपी के जवानों सहित परिजनों को सौंप दी. तो वही ट्रेन में जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसकी मौत के कारण का पता लगाते हुए मामले की जांच में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ जंक्शन पर असम से ट्रेन में सफर कर उत्तराखंड जा रहे आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आईटीबीपी के जवान की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के चाचा भुवन नरजरी ने बताया कि आइटीबीपी में तैनात उसका भतीजा हबीलादर नरजरी पत्नी के गर्भवती होने के चलते 2 महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. बताया जा रहा है कि छुट्टी खत्म होने के बाद उसका भतीजा पत्नी की डिलीवरी होने के बाद अपनी पत्नी और दूधमुहें बच्चे को छोड़कर छुट्टी खत्म होने के चलते असम से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर अलीगढ़ के रास्ते उत्तराखंड ड्यूटी करने जा रहा था. इस दौरान उसकी अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ट्रेन में सफर कर रहे युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे युवक की जेब से मिले आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान आईटीबीपी के जवान के रूप में की गई. युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसकी संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना परिजनों को दी. परिजनों को जवान की मौत की सूचना देने के बाद पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

REPORT- AJAY KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…