लखनऊ (जनमत):- यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस-टीशर्ट पर रोक लगा दी गई है। अब सचिवालय का कोई भी अफसर या कर्मचारी अब परिसर में जींस या टी शर्ट पहनकर नहीं आएगा । विधानसभा सचिवाल. प्रशासन की ओर से जारी एक निर्देश में कहा गया है कि सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप , कार्यालय अवधि में , ऑफिस के अनुरूप कपड़े पहनें। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा की ओर से जारी निर्देश में लिखा है कि ‘सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप , कार्यालय अवधि में , ऑफिस के अनुरूप कपड़े पहनें । इन निर्देशों का सभी कर्मचारियों को सख्ती से पालन करना होगा ।’
विधानसभा सचिवालय में करीब 500 कर्मचारी और अधिकारी काम करते है। इस फैसले का असर इन्ही पर होने वाला है। हालांकी विधानसभा सचिवालय में काम करने वाले अधिकरतर कर्मचारियों का मानना है कि कुछ नए भर्ती वाले युवक-युवतिया जींस, टी शर्ट और डिजायनर ड्रेस पहन कर आफिस आ जाते है। ऐसे में आम लोग और सरकारी कर्मचारी में अंतर करना मुश्किल होता है। हर आफिस का एक डेकोरम होता है। विधानसभा में बाहरी लोग भी आते है। इसके अलावा सत्र के दौरान माननीय सदस्य भी होते है, लिहाजा सरकारी कर्मचारी की पहचान जरुरी है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..