कुशीनगर(जनमत):- यूक्रेन पर रूस के द्वारा हमला हो जाने से यूक्रेन में पढ़ रहे मेडिकल के छात्र और छात्राओं की स्थिति बहुत ही भयानक हो गई थी..24 फरवरी से अचानक बम बारियो को देख भारतीय छात्र छत्राओ में दहशत का माहौल बन गया था । यूक्रेन में कुशीनगर के 38 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे जिसमें भारत सरकार के प्रयास से 36 छात्र वापस अपने घर को आ गए|
(काजल रौनियार)
एक छात्र अभी भी फसा है और दूसरा इटली चला गया…यूक्रेन में फंसी मेडकिल की पढ़ाई करने वाली काजल रौनियार अपने घर सुरक्षित पहुची ,बम बारी के दौरान स्टेशन पर काजल तिरंगा बनाकर अपने हौसले को बढ़ाया..वहाँ के मंजर को बताते हुए प्रधनमंत्री को धन्यबाद कहा..परिजन भी खुश नजर आए और सरकार की तारीफ किये| ऐसे में जिला आपदा कार्यलय से रवि राय ने बताया कि ग्रुप बनाकर मोनिटरिंग कर रहे थे हमलोग…|