गोरखपुर (जनमत) :- इतिहास के पन्नों में “श्रवण कुमार” नाम एक ऐसे आज्ञाकारी बेटे के रूप में दर्ज है, जो न सिर्फ अपने अंधे मां बाप की सेवा भक्ति में लीन रहते हैं, बल्कि उन्हें तीर्थाटन कराने के लिए अपने कंधे पर लादकर लेकर भी जाते हैं। पुत्र की मातृ- पितृ भक्ति का इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। ऐसे मातृ भक्त बेटे की खबर लेकर आया है, जो कर्नाटक से स्कूटर पर लेकर अपनी मां को तीर्थ यात्रा कराने निकला हुआ है। वह भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन तो अपनी इस यात्रा में करने की ठानकर निकला ही है, साथ ही पड़ोसी मुल्क नेपाल, म्यांमार और भूटान में भी जो धार्मिक स्थल हैं, उनकी यात्रा दर्शन अपनी मां को करा चुका है।
इस यात्रा के क्रम में कृष्ण कुमार जिसका पुरा नाम डॉ दक्षिणमुर्ति कृष्ण कुमार है गोरखपुर की धरती पर पहुंचते हैं और बाबा गोरखनाथ का अपनी मां को दर्शन कराते हुए, शहर की प्रसिद्ध काली मंदिर गोलघर में भी माथा टेकते हैं। इनकी ये यात्रा ऐसे ही बदस्तूर जारी रहेगी. वहीँ आज के समय में ऐसे उदहारण कम ही देखनो को मिलते हैं, इनका ये काम सराहना के योग्य है.
REPORT- AJEET SINGH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…