कानपुर के डिजिटल मोबाइल चोर हुए हाईटेक

CRIME UP Special News

कानपुर/जनमत/30 दिसम्बर 2024। कानपुर में ठगी और चोरी का ऐसा हाईटेक मामला सामने आया जिसे जान कर पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गए।

बतादें कि कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र के बलखंडेश्वर मंदिर के सामने स्थित चौहान मोबाइल शाप से हाईटेक चोरी की घटना का रहस्योंद्घाटन हुआ है। तरीका ऐसा कि अच्छे अच्छों को सोचने पर मजबूर कर दे।

सूत्रों के अनुसार चौहान इलेक्ट्रानिक मोबाइल शाप में काम करने वाला कर्मी पंकज सिंह मोबाइल फाइनेंस का काम देखता था। अपनी कंपनी के दिए हुए पोर्टल पर फाइनेंस किए गए मोबाइलों का लेखाजोखा रखना उसका कार्य था। उसने फर्जी लोन करा कर गलत तरीके से मोबाइलों को अपने ही गैंग के सदस्यों को देकर भारी रकम का चुना लगा दिया।

मोबाइल दुकान मालिक पुष्पेंद्र सिंह को पहले तो भनक ही नहीं लगीं। लेकिन मालिक को दुकान के आय व्यय मिलाने पर जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान मालिक ने आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी। कानपुर कमिश्नरेट सीसामऊ थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी ने सक्रियता दिखाते हुए एक टीम बनाई। छानबीन के दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर जब पूछ ताछ की गई तो सारा मामला सामने आया। घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीसामाऊ पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपी पंकज सिंह, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद उमर (लाइन किंग) तथा अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े अभियुक्तों ने षडयंत्र कर फर्जी डीए लेटर तैयार करके 125 मोबाइल फोन जिनकी बाजार कीमत 55 लाख से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस टीम सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल रिकवर करने में जुटी हुई है।

REPORTED BY ALOK SHARMA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR