रामनगरिया मेले में कवि कुमार विश्वास का हुआ स्वागत

UP Special News

फर्रुखाबाद(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित माघ मेला रामनगरिया में सोमवार शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास के साथ जिले के अधिकारी व श्रद्धालु पहुंचे| तेज ठंड में बड़ी संख्या में लोग कुमार विश्वास की कविताओं को सुनने को सुनने को जुटे| कार्यक्रम में लुफ्त उठा रहे लोगों मैं बैठने को लेकर कुर्सियां भी चली वहीं पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल भी खुल गई साथ ही साथ प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ाई गई| कुमार विश्वास ने भी राजनीतिक नेताओं पर भी तंज कसा|

पांचाल घाट स्थित माघ मेला रामनगरिया में कवि कुमार विश्वास पहुंचे और कवि सम्मेलन किया इस दौरान उन्होंने कहा की 17 साल का लड़का जब गांधी को गाली देता है सड़क पर चौराहे पर ट्रक रोककर वसूली करता है उससे आंख मिला नहीं सकते और गाली देते हैं उसको उन्होंने कहा कि मेरे दादा ने मकान कच्चा बनवाया था केवल एक पक्का कमरा बनवाया था जो एक बाहर बैठक थी और मेरे पिताजी ने एक पक्का मकान बनवाया और मैंने एक 6 एकड़ में बड़ा मकान बनवाया उन्होंने कहा कि फार्म हाउस में बैठकर मैं अपने दादा को गाली दूं कि तुमने खराब बनाया था उन्होंने बनाया तब मैं यहां पर पहुंचा हूं उन्होंने बताया कि कैसे मूर्ख लोग हैं कि उन्होंने बनाया उन्होंने बनाया तो आप अच्छा बना दो उन्होंने जितना बनाया था उससे कई गुना आप बनवा दो|

सुबह उठते ही गालि शुरू कर देते है| फिल्म एक्टर शाहरुख खान के लिए उन्होंने कहा कि वह कौन लोग थे जो जब फिल्म एक्टर शाहरुख खान लता मंगेशकर को हाथ जोड़कर दुआ पढ़कर के फूंक कर रहे है|उन लोगों पर तंज देते हुए कहा कि कितना गिरोगे की गाली देते हो लोगों के लिए उन्होंने कहा कि कितना गिरोगे. उन्होंने कहा की 1934 इंग्लैंड के गोल सम्मेलन में पतले दुबले गांधी धोती पहनकर गए थे| राजा किंग जोग ने बुलावा भेजा बातचीत का उन्होंने बताया कि जब किसी राजा महाराजा या राष्ट्रपति से से मिलने जाओ तो प्रोटोकॉल आता है की कि महामहिम को आप हाथ नहीं लगाएंगे महामहिम से इतनी दूर बैठेंगे और अगर इशारा हो जाए तो उठ जाएंगे यह सब बातें होती हैं अब वह तो बहुत बड़ा राजा था दो तिहाई दुनिया पर राज करता था यह आज का इंग्लैंड नहीं यह तब का जो 1 सेकंड में गर्दन काट देता था उसके एक सेक्रेटरी का लेटर गया कि गांधी ग्रे सूट पहन कर आना और वाइट शर्ट पर अंग्रेजों तुम्हारे कहने पर कपड़े पहने तो काहे का गांधी|

जब बग्गी में से उतरा तो एक ही धोती वही नीचे बांध रखी और लपेट रखी सेक्रेटरी ने जब राजा से कहा कि वह तो नंगा आया है तो राजा बोला की चर्चित तो कहता तो उठा अदनान का फकीर है मैंने सोचा वह ऐसे ही कहता होगा तू सेक्रेटरी ने कहा कि वापस भेज दूं पूरा जाने का नहीं नहीं बुलाओ 1934 यह भारत नहीं था इस जिनके बेटे कैलिफोर्निया में राज करते हैं तब भारत गरीब भारत था भूख से अशिक्षा से जूझता हुआ हिंदुस्तान था आपका और मेरा गांधी वहां गया और राजा ने पूछा तुम्हारे कपड़े कहां है दुनिया के दो तिहाई राजा से आंख से आंख मिलाकर जब जवाब दिया तो महाराज मेरे क्या कपड़े मेरे पुर देश के कपड़े आपने पहन लिए है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Varun Dubey