पूर्वोत्तर रेलवे में कवि सम्मेलन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2022 तक मनाये जा रहे ‘हिंदी पखवाड़ा- 2022 समारोह’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुद्देशीय हॉल में कवि सम्मेलन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा मण्डल रेल प्रबन्धक तथा मुख्य अतिथि डॉ0 रश्मि कुमार विभागाध्यक्ष (हिन्दी विभाग), लखनऊ विश्वविद्यालय ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। डॉ0 अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैं बड़े हर्ष एवं गर्व के साथ कह सकती हॅू कि इस ‘हिंदी पखवाड़ा’ के आयोजन में मण्डल के सभी स्टेशनों, लोको शेड, कोचिंग डिपों, रेलवे कार्यालयों में रेलकर्मियों ने भाग लिया।

इस दौरान मण्डल में हिन्दी की विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी के प्रति अभिरूचि हिंदी पखवाड़ा तक ही सीमित न रहे, तथा इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि भी होती रहे। हिन्दी हमारी राजभाषा है, इसकी प्रगति एवं प्रचार प्रसार के लिए हमारे मण्डल को हर वर्ष राजभाषा पुरस्कार प्राप्त होता है। हम पूरी निष्ठा एवं समर्पित भाव से संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन में सद्भावना, प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के माध्यम से राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में निरंतर बढ़ चढ़ कर योगदान देते रहेंगे तथा कवि सम्मेलन के आयोजन से आपका मनोरंजन के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी होगा।

इसके पश्चात समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ0 रश्मि कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के लिए भाषा बहुत बलवान होती है, भारत में आने से पहले विदेशियों ने शासन करने के लिए हमारी भाषा को सीखा। भाषा वह माध्यम है जिससे हम किसी के ऊपर प्रभाव डाल सकते है। अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को संरक्षित करके रखना चाहिए। एक अच्छी शुरूआत से ही विजय होती है। इसके पूर्व अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान कार्यक्रमों में आमत्रित विद्वान व्याख्याताओं से रेलवे अधिकारियों एंव कर्मचारियों को कुछ अलग सीखने को मिलता है। इस दौरान ज्ञानवर्धक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन से हिन्दी के प्रचार प्रसार को बल मिलता है। हिंदी की प्रगति एवं  राजभाषा के रूप में विकास, दृढ संकल्पशक्ति से ही संभव है। ‘हिंदी पखवाड़ा के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता हॅू।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने ‘हिन्दी पखवाड़ा’ में आयोजित ’‘हिन्दी वाक् प्रतियोगिता’’ में सम्पत राम मीना लोको निरीक्षक, को प्रथम पुरस्कार, गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार को द्वितीय पुरस्कार एवं श्रीमती रूचि उपाध्याय वरि0 लिपिक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। ’‘हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी, द्वितीय पुरस्कार अंकित गिरि, बियरर, व तृतीय पुरस्कार संतोष यादव, हेल्पर को, ’‘हिन्दी क्विज प्रतियोगिता’’ में प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार, द्वितीय पुरस्कार सुरेन्द्र पाल निजी सचिव व तृतीय पुरस्कार श्रीमती रूचि उपाध्याय वरि0 लिपिक वमंसुआ कार्यालय लखनऊ को|

’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार बृहमानन्द तिवारी, उपनिरीक्षक क्वाटर मास्टर रेसुब, द्वितीय पुरस्कार विरेन्द्र कुमार मिश्र, स्टेशन मास्टर बस्ती, तृतीय पुरस्कार रवि प्रताप सिंह वरि0 लिपिक वाणिज्य गोरखपुर को तथा ’‘हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन’’ में प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार, द्वितीय पुरस्कार सुरेन्द्र पाल निजी सचिव एवं तृतीय स्थान ओमप्रकाश शर्मा कार्याधी/कार्मिक को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया।

राजभाषा अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ’राजभाषा पखवाड़ा- 2022’ के सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।  इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार एवं समस्त शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey