भदोही (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही से है जहाँ प्रतिदिन की तरह जनपद भदोही के ब्लाक अभोली से वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध बस जाती है | बस में लगभग 20 लोग सवार थे | जिसमें से 10 से 15 स्कूली बच्चे भी सवार थे | बस में सवार एक यात्री के बयान के अनुसार अभोली ब्लाक से कंडक्टर बस चलाकर आ रहा था | मतेथू मंदिर के पास पहुँचने पर कंडक्टर ने खलासी को बस चलाने के लिए कहा।
खलासी बस लेकर जैसे ही आगे बढ़ा मतेथू मंदिर से लगभग 500 मीटर आगे कर्बला के पास बस में सवार यात्रियों के अनुसार ड्राइवर सीट पर बैठा खलासी चलती बस में मोबाइल चार्ज पर लगा रहा था कि इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पास में ही स्थित 11000 वोल्टेज के दो खंभों से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खंभा टूटने की वजह से बस तार में फंस गया जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि जब खंभा टूटा तो तार का कनेक्शन खंभे से हट गया अन्यथा बिजली की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था |