अनियमितता पाए जाने पर कोटेदारों को बख्शा नहीं जाएगा : एसडीएम

UP Special News

नौतनवा, महराजगंज (जनमत):- महाराजगंज के नौतनवा  स्थानीय तहसील सभागार में आज उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने नौतनवा व लक्ष्मीपुर के कोटेदारों संग बैठक की। उन्होंने कोटेदारों से कहा कि खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाएं और पात्रों को लाभ पहुंचाएं। राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाना है।

ऐसा करना है कि उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी कोटेदारों का निर्देश दिया कि राशन का उठान व वितरण पूर्ण होना चाहिए। अनियमितता पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अपना कोटा कार्ड, स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण रजिस्टर निर्धारित प्रारूप पर बनाकर रखें और उसको हमेशा अपडेट रखें।

एसडीएम ने कोटेदारों का भी हौसला अफजाई किया, उनकी तौल की समस्या पर मंडी समिति से शुद्ध माप का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, राम नेवास, नरेंद्र कुमार, रामआसरे पासवान, दीपक कुमार, आदित्य, ओमप्रकाश, कलावती देवी, राममिलन, सहदेव प्रसाद, देवंता देवी आदि मौजूद रहे।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Vijay Chaurasiya , Maharjganj.