सीतापुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में महोली कोतवाल ने पत्रकारों के लिए जारी किया नया फरमान कोतवाली गेट का वीडियो बनाने से अब पहले लेनी होगी अनुमति बिना अनुमति के वीडियो बनाने पर सख्त पाबंदी होगी | मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर कोतवाली महोली का है जहाँ पर कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के लिए नया फरमान जारी किया दरअसल बीते दिनों महोली कोतवाली से दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे |
उन वायरल वीडियो में आगंतुक कक्ष के अंदर कुत्ते विश्राम कर रहे थे तो वहीं महिला फरियादी कक्ष के बाहर बैठी साहब का इंतजार कर रही थी जबकि साहब मौके से नदारद थे | यह वीडियो वायरल होने के बाद महोली कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के लिए कोतवाली के गेट या किसी भी बिल्डिंग का वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाते हुए नया फरमान भी जारी कर दिया | वहीं इस पूरे मामले का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है अब देखना होगा कि आखिर यह वीडियो क्या रंग लाता है ? और महोली कोतवाल के लिए यह कितना कारगर साबित होता है या नहीं ?
Reported By :- Anoop Pandey
Published By :- Vishal Mishra