हमीरपुर (जनमत):- हमीरपुर जिले के राठ तहसील के ग्राम लीगा में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. आपको बता दे कि कई वर्षों से यहाँ कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता आया है लेकिन कोरोन महामारी के चलते इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इसे मनाया जा रहा है, जिसमें छोटी -छोटी बच्चियों ने राधा कृष्ण की झांकी सजाई और उनकी आरती के बाद केक काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.
वहीँ कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चियों ने सुदामा चरित , नृत्य डांस और अनेकों कार्यक्रम किए गए… मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें गांव की कई टीमों ने भाग लिया. कमेटी के आयोजक उमेश त्रिपाठी सहित कार्यक्रम के संचालनकर्ता कर्मेंद्र ने मां दुर्गा कमेटी की विजेता टीम को 11000 रुपये से पुरष्कृत किया . विजेता टीम के कैप्टन दुष्यंत कुमार ने बताया कि लगातार 3 वर्षों से ये पुरस्कार हमारी टीम जीत रही हैं और जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है, इस दौरान कार्यक्रम के सहयोगी मूलचंद ,सुनील सोनी सुशील ,हेमराज, हरगोविंद शिव सिंह, विजेंद्र राजपूत सहित समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे.
Posted By:- Ankush Pal…
Correspondent,.Janmat News.