एमपी के राज्यपाल लाल जी टंडन ने दुनिया को कहा “अलविदा”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- एमपी के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टण्डन का निधन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान 85 साल की उम्र में निधन हो गया.  इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- बाबूजी नहीं रहे। आपको बता दे कि त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर पहुच चूका है, वहीँ आशुतोष टंडन ने  लोगो से आग्रह किया कि करोना आपदा के कारण आप सब से करबद्ध प्रार्थना है की शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे कि सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।

वहीँ अंतिम यात्रा गुलाला घाट,चौक के लिए प्रस्थान करेगी और अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ में होगा। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.