गोरखपुर(जनमत):- पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी अपने जिम्मेदारियां के साथ ही साथ अब पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक की भी जिम्मेदारियां निभाएगे। श्री ललित चंद्र त्रिवेदी भारतीय रेल यांत्रिक सेवा के 1981 बैच के अधिकारी है। आपने भारतीय रेल पर यांत्रिक विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य करने के साथ ही साथ मुख्य संरक्षा अधिकारी, पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे, मंडल रेल प्रबन्धक, बिलासपुर, मुख्य परियोजना प्रबन्धक, इन्ट्रीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के जिम्मेदारियां का निर्वहन कुषलतापूर्वक किया।
आपने इन्ट्रीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में मुख्य प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के पद पर कार्य करते हुए इन्ट्रीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई को एल.एच.बी.कोचों का सबसे बड़ा निर्माता बना दिया। इसके साथ आपने मुम्बई उपनगरीय रेल सेवाओं हेतु 1 साल की अविध में रेकार्ड 75 ई.एम.यू. ट्रेन उपलब्ध कराया। आपने एचईसी स्कूल आफ मैनेजमेंट, पेरिस (फ्रान्स) एवं कार्नेगी मेलान यूनिवसिर्वटी आफ पिट्सबर्ग (यू.एस.ए.) से उच्च प्रबन्धन का प्रषिक्षण प्राप्त किया है। श्री त्रिवेदी को षिक्षा, परियोजना निष्पादन और रेलवे इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के लिए विभिन्न स्तरों पर कई पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव हासिल है।
सर्वांगीण उत्कृष्टता के मद्देनजर ही, इंस्टीट्यूट आफ मैकेनिकल इंजीनियर्स, लंदन ने अपनी फेलोषिप प्रदान किया है। वही ललित चंद्र त्रिवेदी जहाँ अपने कार्य को लेकर बेहद संवेदनशील रहेतें हैं वहीँ समय समय पर रेलवे से जुड़ी सुविधओं और परेशानियों को दूर भी करती रही हैं और यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रही हैं| वहीँ इनके कार्यों के देखतें हुए इन्हें कई बार सराहा भी गया है| श्री ललित चंद्र त्रिवेदी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय है।
Posted By:- Amitabh Chaubey