औरैया/जनमत/03 जनवरी 2025। सूबे की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए औरैया जिला प्रशाशन ने की बड़ी कार्यवाही की है। सात दिन के अंदर लगभग 100 करोड़ अनुमानित कीमत की सरकारी बस स्टैंड से सटी हुई जमीन को नगर पालिका प्रशाशन कब्जा मुक्त कराएगा। जिलाधिकारी औरैया ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
बतादें कि औरैया जनपद के सदर नगर पालिका क्षेत्र में संचालित सरकारी रोडवेज बस स्टैंड के समीप की बेशकीमती जमीन जिसपर आसपास के लोगों के द्वारा कब्जा करके लकड़ी मंडी संचालित की जा रही है। जबकि इस बेशकीमती जमीन के मालिक नगर पालिका परिषद है।लेकिन आज तक इस जमीन पर नगरपालिका के द्वारा कब्जा नहीं लिया जा सका है। जबकि इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ बताई जा रही है।
इस संबंध में जिलाधिकारी औरैया डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नॉनजेडे की लैंड है। नानजेडे की लैंड नगर पालिका की कस्टडी में होती है। नगर पालिका को अवगत करा दिया गया था कि जमीन को खाली कराकर अपने कब्जे में ले। औरैया में कंजेशन को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की काफी दिक्कतें है। इस जमीन पर ट्रैफिक और पार्किंग से लेकर और मल्टीलेवल सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। नगर पालिका एक सप्ताह के अंदर जमीन को खाली कराएगी। हम लोगों ने प्रयास शुरू कर दिया है। और जो लोग वहां है वो लोग लकड़ी हटवा रहे है। एक हफ्ते में खाली करवा करके वहां पजेशन नगर पालिका को मिल जाएगा। लोगो ने फर्जी कागज बनवाकर कब्जा कर रखे है। वो नॉन जेडे की लैंड है नॉन जेडे की लैंड पर किसी का अधिकार नहीं हो सकता केवल वो पजेशन ही रख सकता है। जो लोगों द्वारा अभिलेख बनाए गए थे उनके अभिलेख सही नहीं है। नगर पालिका के अभिलेख सही है। जो लोग वहां लकड़ी का व्यापार कर रहे थे उनको वहां से हटाकर नगर पालिका के कब्जे में जमीन को दिया जाएगा।
REPORTED BY ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR