भारतीय स्टेट बैंक शाखा में भारी मात्रा में पकड़े गएँ “जाली नोट”…

CRIME UP Special News

फतेहपुर (जनमत):-  यूपी के फतेहपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में भारी मात्रा में जाली नोट पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आए आरबीआई कानपुर अनुभाग के अधिकारी ने शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल  फतेहपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में भारी मात्रा में जाली नोट पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आए आरबीआई कानपुर अनुभाग के अधिकारी आईपीएस गहलौत ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक बीते 27 मई को एसपी फतेहपुर ने एसबीआई में बड़ी मात्रा में जाली नोट पकड़ी थी। जिसकी रिपोर्ट बनाकर एसपी ने आरबीआई को भेजी थी।

रिपोर्ट के आधार पर आरबीआई के आईपीएस गहलौत ने बुधवार रात सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस समय जाली नोट अधिक संख्या में पाए जा रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई इतने गुपचुप तरीके से थी कि किसी को भनक नहीं लगी थी और एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से एसबीआई फतेहपुर में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…