मिनी जटायु क्रूज का हुआ “जलावतरण”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या में एक भव्य समारोह के दौरान मिनी जटायु क्रूज का जलावतरण हुआ. इस मौके पर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस नवनिर्मित क्रूज को आम जनता के प्रयोगार्थ समर्पित किया.अयोध्या क्रूज लाइंस द्वारा संचालित इस क्रूज में एक साथ कुल 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यह क्रूज अयोध्या के संत तुलसीदास घाट से चलकर गुप्तार घाट तक करीब 9 किलोमीटर का सफर तय करेगा. उसके बाद गुप्तार घाट पर 20 मिनट विश्राम करने के बाद यह क्रूज वापस संत तुलसीदास घाट आएगा. इस दौरान लगभग 18 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में यहा क्रूज तय करेगा. इस क्रूज में यात्रियों को पूर्वांचल के विभिन्न पकवान उपलब्ध होंगे.इसके अलावा क्रूज में मौजूद गाइड सरयू तट के किनारे स्थित विभिन्न मंदिरों का इतिहास और गुप्तार घाट के पौराणिक महत्व से भी पर्यटकों को अवगत कराएंगे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज अयोध्या को एक क्रूज की सेवा उपलब्ध कराई गई है.अभी हम 100 सीटर क्रूज शुरू कर रहे हैं.

इसके अलावा हम एक बड़ा क्रूज भी जल्द ही सरयू में उतारेंगे. पर्यटन विभाग ने यूपीनेडा के साथ एक एमओयू साइन किया है. जिसमें हम सौर ऊर्जा से संचालित क्रूज का संचालन करेंगे.यह क्रूज अयोध्या के अलावा काशी मथुरा में भी चलाए जाएंगे. इस क्रम में हम पूर्वांचल के व्यंजनों को इस क्रूज में सवार पर्यटक और श्रद्धालुओं को वितरित करेंगे.अयोध्या की अन्य योजनाओं में आने वाले जनवरी माह तक हमारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. हमारा प्रयास है कि हमारी सारी योजनाएं भगवान राम लला के मंदिर के उद्घाटन से पूर्व अधिक से अधिक संचालित हो जाए. हम अयोध्या के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रहे हैं. अयोध्या के सड़क मार्ग को बेहतर कर रहे हैं.परिक्रमा मार्ग से लेकर फोरलेन हाईवे से अलग-अलग शहरों से जोड़ा जाने का प्रयास है.

घोसी चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं. जनता ने जो निर्णय लिया है वह शिरोधार्य है. हम कभी नहीं कहते कि अगर चुनाव में हमें सफलता नहीं मिली तो चुनाव में गड़बड़ी हुई या ईवीएम में खराबी थी. आने वाले 2024 के चुनाव में प्रदेश में हम 80 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में बनेगी.एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी जी ही बनेंगे और देश का सर्वांगीण विकास होगा. घोसी चुनाव में जो गलतियां हुई जिनकी वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा इस पर हम विचार विमर्श करेंगे और पूरी तैयारी के साथ 2024 चुनाव में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…