मैनपुरीं (जनमत) :- यूपी के मैनपुरीं जिले में एक ऐसा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया जो चर्चा का विषय बन गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जिनके कन्धो पर रक्षा की जिम्मेदारी हो अगर वही गरीब की रोटी पर हाथ साफ करने लगे तो फिर औरों के बारें में क्या कहा जाएँ. ऐसा ही मामला मैनपुरी के थाना किशनी इलाके के कस्बा कुसमरा का है, जहाँ सब्जी की दुकान में बंधी जंजीर तोड़कर ….दुकान में रखा प्याज नकदी समेत अन्य मंहगी सब्जी रातों रात चोरी कर ली गयी और ये चोर कोई और नही बल्कि कानून के रखवाले निकली जो सब्जी की दुकान में बंधी जंजीर तोड़कर घटना को बड़ी सफाई से अंजाम दे रहे थे। हालाँकि खाकी को शर्मसार करने वाली ये वारदात करीब में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.
वहीँ जब सब्जी विक्रेता को वारदात की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गयी गौर करने वाली बात यह है कि सब्जी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ये पुलिसकर्मी ही यहां रात्रि गश्त पर तैनात रह्ते हैं. फिलहाल मामला समाने आने के बाद पुलिस महकमे के द्वरा कार्यवाही की बात जरूर कही जा रही है लेकिन इस वारदात ने वर्दी को एक बार फिर शर्मसार ज़रूर कर दिया है.
Posted By: Ankush Pal